पंजाब सरकार ने दूसरे बजट सत्र से पहले जारी किया पत्र, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 05:26 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): 24 जून से शुरू होने जा रहे पंजाब विधानसभा का दूसरा बजट सत्र के चलते अधिकारियों द्वारा छुट्टी न लेने के संबंध में एक पत्र जारी किया गया है। पत्र में लिखा गया है कि पंजाब सरकार के अधिकारी सैशन के दौरान छुट्टी पर न जाएं क्योंकि विधानसभा के कार्यों से संबंधित अधिकारियों की जरूरत रहती है। अधिकारियों द्वारा छुट्टी पर चले जाने से काम काज काफी प्रभावित होता है। वहीं पत्र में कहा गया है कि यदि कोई अधिकारी अवकाश लेने को विवश हो तो अधिकारी अपने उच्चाधिकारी से छुट्टी स्वीकृत करवा सकता है तथा छुट्टी स्वीकृत करने वाला उच्चाधिकारी छुट्टी के दौरान उससे संबंधित कार्य की देखरेख करने के लिए अन्य प्रबंध कर सकता है।