अगर आप भी राह चलते फोन सुनते हैं तो सावधान! यह खबर है आपके लिए

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 11:03 AM (IST)

गुरदासपुर : यदि आप सड़क पर चलते समय मोबाइल फोन पर बात कर रहे हैं तो हमेशा सतर्क रहें, क्योंकि पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार आपका फोन छीनकर भाग सकते हैं। गुरदासपुर के एक युवा दिहाड़ी मजदूर के साथ यही हुआ। होटलों व पैलेसों में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करने वाला गांव अठवाल निवासी जोधा नामक युवक आज मेहर चंद्र रोड स्थित एक निजी पैलेस में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करने जा रहा था। इसी बीच उसके मोबाइल की घंटी बजी और उसने सुनने के लिए फोन कान पर लगा लिया।

वह फोन पर बात कर रहा था, तभी अचानक पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक आए और उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। इसी दौरान पीछे से स्कूटी पर आ रहे रोहित शर्मा नामक युवक ने मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे लोगों का पीछा किया, लेकिन वे गलियों में ही गायब हो गए। रास्ते में लगे कुछ कैमरों में लुटेरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं।

उधर, झपटमारों का पीछा कर रहे रोहित शर्मा ने कहा कि जिस तरह से वे गलियों से निकल रहे थे, उससे पता चलता है कि वे इन रास्तों से अच्छी तरह परिचित थे और शायद शहर के इसी इलाके में रहने वाले हैं। पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News