बदल जाएंगे YouTube से पैसे कमाने के नियम! लाखों क्रिएटर्स की कमाई पर लटक गई तलवार

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 05:47 PM (IST)

पंजाब डैस्क : अगर आप YouTube से पैसे कमा रहे हैं या भविष्य में यूट्यूब से अपनी कमाई शुरू करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। YouTube 15 जुलाई 2025 से अपने सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसका सीधा असर लाखों भारतीय क्रिएटर्स की कमाई पर पड़ेगा। सिर्फ वीडियो बनाकर अपलोड करने से अब कुछ नहीं होगा, आपको हर नियम का पालन करना होगा – वरना चैनल तो रहेगा, लेकिन कमाई बंद हो सकती है।

बता दें कि आज के डिजिटल युग में YouTube सिर्फ वीडियो देखने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है, बल्कि लाखों लोगों के लिए कमाई का एक बड़ा ज़रिया बन चुका है। खासकर YouTube Shorts की बढ़ती लोकप्रियता ने छोटे और नए क्रिएटर्स को नाम और पैसा कमाने का बेहतरीन मौका दिया है। लेकिन अब YouTube अपने सिस्टम में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जो कि 15 जुलाई 2025 से लागू होगा। इस बदलाव का सीधा असर उन सभी लोगों पर पड़ेगा जो YouTube से कमाई कर रहे हैं या करना चाहते हैं। अगर आप भी वीडियो बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है।

YouTube से कमाई करने के लिए अब केवल वीडियो बनाना ही काफी नहीं होगा। इसके साथ-साथ कुछ सख्त शर्तों को पूरा करना होगा, जिनमें-कम से कम 500 सब्सक्राइबर का होना जरूरी होगा। पिछले 90 दिन में 3 वीडियो अपलोड किए होने चाहिए। 12 महीनों में 3,000 घंटे का वॉच टाइम या पिछले 90 दिन में 3 मिलियन Shorts व्यूज़ होने चाहिएं। 

वहीं YouTube अब ऐसे चैनलों पर खास नजर रखने जा रहा है जो सिर्फ AI से बने वीडियो डालते हैं, बार-बार कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल करते हैं। शॉर्ट्स डालकर कम एंगेजमेंट हासिल करते हैं। फेक न्यूज़ या हेट स्पीच फैलाते हैं और ऐसे चैनल्स की कमाई बंद की जा सकती है या उन्हें YPP से बाहर किया जा सकता है।

लेकिन अगर आप YouTube पर लगातार कमाई करना चाहते हैं और इन बदलावों से बचना चाहते हैं, तो इन बातों का ध्यान रखना होगा। 

असली और गुणवत्तापूर्ण सामग्री बनाएं: ऐसी सामग्री बनाएं जो आपकी अपनी हो और उसमें क्वालिटी हो। YouTube के नए नियमों और शर्तों को अच्छे से समझना होगा। AI सामग्री का समझदारी से इस्तेमाल करना होगा, अगर आप AI का इस्तेमाल करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि वह YouTube की नीतियों के अनुरूप हो और उसमें आपकी खुद की रचनात्मकता भी शामिल हो। कॉपीराइट-मुक्त सामग्री का इस्तेमाल करना होगा, जैसे म्यूजिक, वीडियो और इमेज इस्तेमाल करते समय ये सुनिश्चित करें कि वे कॉपीराइट-फ्री हों या आपके पास उनका इस्तेमाल करने का लाइसेंस हो।

क्यों ज़रूरी है ये बदलाव?
YouTube की कोशिश है कि उसकी प्लेटफॉर्म पर गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और भरोसेमंद कंटेंट रहे। AI और फेक वीडियो की बाढ़ को रोकने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News