खतरे में पठानकोट के लोगों की सुरक्षा, खुलेआम सड़कों पर घूम रही मौ/त
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 10:26 AM (IST)

पठानकोट (शारदा) : पठानकोट जिले में ओवरलोड वाहनों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जो हादसों का कारण बन रहे हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा खतरे में है। प्रशासन की लापरवाही के चलते सड़क सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। रोजाना सड़कों से ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉलियां गुजरती नजर आती हैं, जिनसे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है।
गांव छनी मनहासा के समीप कृषि विज्ञान केंद्र के पास ओवरलोड वाहन को गुजरते हुए देखा गया, जिसका वजन क्षमता से कहीं अधिक था। भारी बोझ के कारण वाहन सड़क पर डगमगाता चल रहा था, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसे वाहन आए दिन इस मार्ग से गुजरते हैं, परंतु प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है, जिससे निर्दोष लोगों की जान जा सकती है। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने, नियमित जांच अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने, साथ ही सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सक्रिय करने की मांग की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here