फर्जी मेजर के खुलेंगे राज! कई बड़े अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 11:05 AM (IST)

पंजाब डेस्क : फर्जी मेजर की युनिफॉर्म के साथ पकड़े गए आरोपी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ में पकड़े गए फर्जी मेजर गणेश भट्ट से पुलिस ने मेजर की यूनिफार्म और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। ऑपरेशन सेल की टीम आरोपी को 5 दिन के रिमांड पर लेकर राजस्थान व गुरुग्राम लेकर गई थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान जयपुर से आर्मी यूनिफॉर्म और गुरुग्राम से मोबाइल फोन बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि रिमांड पूरा होने के बाद आरोपी को जेल में भेज दिया गया है।
फर्जी मेजर गणेश भट्ट को 5 दिन की पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद बुधवार को अदालत में पेश किया गया था। ऑपरेशन सेल ने अदालत को जानकारी दी कि आरोपी से सेना की वर्दी और मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं, हालांकि एक अंगूठी अब तक बरामद नहीं हो सकी है। इस दौरान अदालत ने सुनवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजते हुए बुड़ैल जेल भिजवा दिया। इससे पहले आरोपी गणेश क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में था। बता दें कि, उस दौरान क्राइम ब्रांच ने अदालत से आरोपी का 7-7 दिन का रिमांड मांगा था, जिसे खारिज कर दिया गया था।
कई अफसरों के सम्पर्क में था आरोपी
जांच दौरान ये भी सामने आया है कि, आरोपी गणेश कई बड़ी पुलिस अधिकारियों के सम्पर्क में था। लेकिन अभी तक इन अधिकारियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया था। सबसे बड़ी बात कि आरोपी अधिकारियों के साथ लंच में करता था और वर्दी पहनकर फर्जी मेजर अफसरों संग घूमता था। अब पुलिस ने उसका मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, जिसकी जांच के बाद सारा सच सामने आ जाएगा कि गणेश भट्ट चंडीगढ़ पुलिस के किन बड़े अधिकारियों के सम्पर्क में थे। सारे राज खुल जाएं कि आखिर आरोपी किन-किन बड़े अफसरों के साथ फोन पर बात करता था, किस समय, कितनी देर और दिन में कितनी बार करता था।
बता दें कि, आरोपी गणेश भट्ट को पुलिस ने 22 अगस्त 2025 में चंडीगढ़ पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल की शिकायत द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद पंचकूला से गिरफ्तार किया था। इस दौरान महिला कॉस्टेबल ने आरोप लगाए थे कि आरोपी गणेश भट्ट खुद को मेजर बातकर उससे झूठ बोलकर 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here