पंजाब के बड़े IPS अफसर ने दी चेतावनी, होश उड़ा देगा पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 03:52 PM (IST)
लुधियाना: आई.पी.एस. ऑफिसर राकेश अग्रवाल के दोस्त सावधान हो जाएं। अब नौसरबाजों द्वारा उनकी फेसबुक पर फेक आई.डी. बनाई गई है और सस्ता फर्नीचर बेचने के नाम पर जाल में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोगों को ठगा जा सके।
जानकारी के अनुसार नौसरबाजों द्वारा चंद दिनों पहले जाली आई.डी बनाई गई है जिस पर लोगों से संपर्क साधा जा रहा है जिसके बाद नौसरबाज असिस्टैंट कमांडर विकास पटेल बनकर फोन करता है और खुद को मिलिट्री का ऑफिसर बताता है। लोगों को अपनी बातों में उलझाकर यह कहा जाता है कि उसकी जम्मू ट्रांसफर हो गई है जिसके चलते अपना फर्नीचर बेचना पड़ रहा है और राकेश अग्रवाल की तरफ से नंबर दिया गया है।
नौसरबाज द्वारा फोटोज भेजने के साथ-साथ लिखा जा रहा है कि फर्नीचर 6 महीने पुराना है और मात्र 75 हजार में दिया जा रहा है जिसके कुछ समय बाद फेसबुक आई.डी. से भी राकेश अग्रवाल बनकर फर्नीचर खरीदने को कहा जा रहा है। इतना ही नहीं, फ्री डिलीवरी देने की बात नौसरबाज कर रहे हैं। “लुधियाना से 15 से 20 दोस्तों ने फोन कर नौसरबाज की तरफ से अपना शिकार बनाए जाने की जानकारी दी जिसके बाद साइबर सैल को शिकायत दी है। अपील करते हुए कहा गया है कि अगर कोई उनके नाम पर पैसे मांगे या फेसबुक पर संपर्क साधे तो पहले उनसे एक बार फोन पर जरूर बात करें।

