डेंगू का खतरा अभी बरकरार, इन जगहों पर डेंगू का लारवा मिलने से स्वास्थय विभाग में
punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 11:08 PM (IST)
लुधियाना ( सहगल ) : जिले में डेंगू के प्रकोप का खतरा अभी बरकरार है। चंडीगढ़ से आई विशेष चार सदस्य टीम के सर्वेक्षण के दौरान 61 जगह पर डेंगू का भरपूर लारवा मिला है। इस अवसर पर राज्य स्तर से चार पर्यवेक्षक टीमों ने जिले में इस अभियान में भाग लिया, जिनमें विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. जसबीर सिंह औलख और चिकित्सा अधिकारी एवं जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. परीती थावरे ने मॉडल ग्राम तथा जवाहर कैप में घर-घर जाकर अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान जिले भर में 248 टीमें बनाई गईं जिसमे 998 सदस्यों के साथ 213 क्षेत्रो का दौरा कर 11880 घरों और 40 कार्यालयों में सर्वेक्षण किया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 61 स्थानों पर विभिन्न जलाशयों में एकत्र पानी में लारवा मिला घरों और कार्यालयों में लारवा पाए जाने पर चेतावनी दी गई और उनके नाम चालान के लिए नगर निगम को भेज दिए गए है। सिविल सर्जन डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि डेंगू के लारवा की जांच और उन्मूलन के लिए दिसंबर माह तक सर्वेक्षण का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह भी जागरूक रहे और अपने घरों के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए गए सुझावों पर अमल करें ताकि उनका डेंगू से बचाव हो सके।
कैसे करें डेंगू से बचाव
सिविल सर्जन डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि डेंगू के एडीज एजिप्टी नामक मच्छर के काटने से फैलता है। अगर किसी व्यक्ति को तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर दाने, आंखों के पीछे दर्द , मसूड़ों और नाक में दर्द होता है तो यह डेंगू के लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कूलर, गमलों, रेफ्रिजरेटर की ट्रे में पानी जमा नहीं रहने देना चाहिए।