लुधियाना में भारी बारिश मचा सकती है तबाही, सिर पर मंडरा रहा खतरा!

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 11:32 AM (IST)

लुधियाना (हितेश/खुराना) : भारी बारिश के कारण पंजाब के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं और कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लुधियाना में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस बीच, बुड्ढा नाले के कारण मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। जानकारी के अनुसार, शिवपुरी के पास बुड्ढा नाले का बांध टूट गया है, जिससे शिवपुरी और गांधी नगर जैसे रिहायशी इलाकों में भी पानी घुस गया है।

budha nala ludhiana

आज सुबह से हो रही बारिश के कारण सड़कों और गलियों में कई फीट पानी जमा हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इसके अलावा, बुड्ढा नाले का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। बुड्ढा नाला किनारों पर बह रहा है, जिससे नगर निगम के अधिकारियों में इस बात का डर है कि लुधियाना में बुड्ढा नाला कभी भी उफान पर आ सकता है। वहीं, मौसम विभाग ने आज जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

budha nala

वहीं बता दें  कि बुड्ढा नाला सतलुज नदी में गिरता है। अगर सतलुज नदी ही उफान पर आ गई, तो बुड्ढा नाले का पानी पूरी तरह से रुक जाएगा।  बुड्ढा नाला खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। बुड्ढा नाला कभी भी उफान पर आ सकता है। वहीं, बारिश के कारण शहर के दमोरिया पुल के पास तबाही का भयावह मंजर देखने को मिला है। वहां दीवार के साथ खड़ी करीब आधा दर्जन गाड़ियों पर दीवार गिर गई, जिससे गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News