पंजाब में मौसम ने फिर ली करवट, इतने दिनों के लिए जारी हुआ Alert

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 06:30 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में भीषण गर्मी से जल्द ही राहत मिलने जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 5-6 दिनों तक बारिश की भविष्यावाणी की है। मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले 5-6 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान में कहा गया है कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में तेज हवाओं और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 अगस्त तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, रूपनगर, पटियाला जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।  

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 27 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा और मंगलवार को येलो अलर्ट और बुधवार और गुरुवार को 2 दिन ऑरेंज अलर्ट रहेगा। पिछले 24 घंटों में राज्य में मानसून कमजोर रहा और पालमपुर में 2 सेमी, जोगिंदरनगर, पौंटा, चुवाड़ी और कसौली में 1-1 सेमी बारिश हुई, जबकि मंगलवार को राजधानी शिमला में 0.2 सेमी, ऊना में 32, कांगड़ा में 3 सेमी, धौलाकुआं में 0.5 मिमी व बरठी में 3 मिमी. बारिश हुई। 

2 हाईवे और 344 सड़कें अभी भी बंद हैं

राज्य में 2 नेशनल हाईवे एन.एच. 305 और एन.एच. 03 बंद हैं, जबकि 344 सड़कें भी बंद हैं। इनमें मंडी जोन के तहत सर्वाधिक 117, शिमला जोन की 92, हमीरपुर जोन की 75 और कांगड़ा जोन की 58 सड़कें शामिल हैं। 66 सड़कें 24 घंटे के भीतर जबकि 206 सड़कें उसके बाद खोली दी जाएंगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News