प्यार में पागल पत्नी ने रच डाली यह खौफनाक साजिश…पुलिस ने खोला चौंकाने वाला राज़!

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 05:59 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (सुरेश): थाना फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने पास के गाँव तलाणियां के निवासी सुरजीत सिंह उर्फ सोनी के कत्ल मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ़्तार करके मामले को सुलझा लेने का दावा किया है। इस सम्बन्धित जानकारी देते जि़ला फतेहगढ़ साहिब के एस.एस.पी. शुभम अग्रवाल ने बताया कि थाना फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने जसवीर सिंह निवासी गाँव आलिया (तलाणियां) के बयानों पर मामला दर्ज करके जाँच शुरू की तो कथित आरोपियों को पकड़ लिया गया।

उन्होंने बताया कि जसवीर सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि उसका चाचा सुरजीत सिंह उर्फ सोनी करीब 3-4 साल से विदेश दुबई गया हुआ था, जिसकी पत्नी बलवीर कौर उर्फ बीरो के अमरनाथ उर्फ जैमल पुत्र कश्मीर सिंह के साथ नाजायज सम्बन्ध थे, जिसका उसके चाचे सुरजीत सिंह को पता लग गया था, जिस बारे जब उनको मना किया तो वह उल्टा उसे धमकाने लगे।

एसएसपी ने आगे बताया कि जसवीर सिंह जब 4 नवम्बर को घर से बाहर खेतों की ओर गया तो पपीता के वृक्षों में उसके चाचे सुरजीत सिंह उर्फ सोनी की लाश ख़ून से लथ-पथ पड़ी थी, जिसका तेजधार हथियारों के साथ कत्ल किया कर दिया गया था, उसने पुलिस को बताया कि उसको पक्का यकीन है कि उसके चाचा का कत्ल उसकी चाची बलवीर कौर उर्फ बीरो और उसके प्रेमी अमरनाथ उर्फ जैमल के साथ मिल कर किया है। जिसपर कार्यवाही करते फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने उक्त मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने के बाद कथित आरोपियों अमरनाथ उर्फ जैमल और बलवीर कौर उर्फ बीरो को गिरफ़्तार कर लिया और मामले की आगे की कार्यवाही आरंभ दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor