नौजवान ने अपने साथियों संग छात्रा से की बेरहमी से मार-पीट
punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 02:20 PM (IST)

बधनी कलां, चड़िक (बब्बी) : थाना बधनी कलां के गांव रणियां में स्कूल से घर वापिस आ रही 11 साल की एक छात्रा को गांव के एक नौजवान लड़के ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बेहरमी से मारपीट करके और उसके कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है। पता चला है कि इस घटना को अंजाम देने वाला लड़का भी उसी स्कूल में ही पढ़ता है और वह जबरदस्ती लड़की के साथ प्रेम संबंध बनाने के लिए उसे हमेशा परेशान करता था।
पीडित लड़की के पिता ने दोष लगाया कि एक लड़के ने उसका पीछा कर उसे तंग करना शुरू कर दिया, जिसके बाद वह लड़का शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया और गुंडागर्दी करने लगा। उसके खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की जगह पूछताछ करके लड़के को वापस भेज दिया। स्कूल में छुट्टी होने के बाद जब उनकी बेटी जब अपनी कुछ सहेलियों के साथ वापस घर आ रही थी तो शराब के नशे में धुत्त लड़के ने अपने दो साथियों की मदद के साथ उसे रास्ते में घेरकर उसके साथ बेरहमी से मार- पीट की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए।
लड़की ने जब शोर मचाया तो लोग वहां पर इकट्ठे हो गए तो किसी ने उनके घर जाकर सूचना दी और उनकी पत्नी भी वहां पहुंच गई। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों लड़कों ने उनकी बेटी और उनकी मां को जान से मारने की धमकें देते हुए वहां से भाग गए। पीड़िता के पिता ने इस संबंधी थाना बधनी कलां में दोषियों ख़िलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए लिखित शिकायत दी । उन्होंने कह कि कि यदि गुंडागर्दी करने वालों को तुरंत काबू न किया गया तो वह गांव के लोगों के साथ मिलकर धरना लगाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

कर्नाटक कैबिनेट आवंटन: सिद्धारमैया कैबिनेट में मंत्रियों के बीच हुआ विभागों का बंटवारा, जानें किसे क्या मिला?

हिमाचल में आज से सभी जिलों में वाहनों के VIP नंबरों की लगेगी ऑनलाइन बोली