पहले पैर पर चढ़ा दिया मोटरसाइकिल... फिर जो हुआ जान कांप उठेगी रूह

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 12:34 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर के गेट हकीमों के अधीन आते इलाके गुरबख्श नगर में देर रात झगड़े के दौरान एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा दीपक कुमार, जो कारपेंटर का काम करता था, रात को अपने चाचा के बेटे को गली के बाहर छोड़ने गया था और इसी दौरान उनका पड़ोसी जतिन मोटरसाइकिल पर आ रहा था और उसने अपना मोटरसाइकिल दीपक के पैरों पर चढ़ा दी। जब दीपक ने उससे पूछा कि तुमने गलत साइड से आकर मेरे पैर पर मोटरसाइकिल क्यों चढ़ा दी। इतना कहते ही जतिन मोटरसाइकिल से उतरा और दीपक को पीटना शुरू कर दिया। इसके साथ ही जतिन के परिजन भी आ गए और उन्होंने भी दीपक कुमार को बुरी तरह पीटा और उसके पेट में तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे दीपक कुमार की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।

PunjabKesari

वहीं, एसीपी सुरिंदर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गुरबख्श नगर इलाके की गली नंबर 3 में देर रात एक मोटरसाइकिल को लेकर विवाद हो गया, जिसमें दीपक कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी जतिन कुमार और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, फिलहाल वे घर से फरार हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News