रंगमंच के कलाकारों ने ''बोलियां'' डालकर मोदी को कोसा

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 11:31 AM (IST)

अमृतसर (दलजीत): किसान विरोधी कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोगों का गुस्सा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। रंग-मंच के कलाकारों ने पंजाबी विरसा द्वारा मालवे से संबंधित बोलियां डालकर मोदी को जमकर कोसा।

कस्बा रैया में रंग-मंच के कलाकारों की तरफ से बोलियां डालकर किसानों के हक में आवाज बुलंद की गई। रैया में एक विवाह समागम में हिस्सा लेने आए रंग-मंच के कलाकार जस्सा सिंह ने बताया कि विवाह सादा करने और अब दिल्ली धरने में बैठे किसानों के हक में बोलियों की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। इसको मद्देनजर रखते हुए मालवे से संबंधित बोलियां तैयार की गई हैं। उन्होंने कहा कि किसानी के साथ जुड़े होने के कारण उनका भी फर्ज बनता है कि वह अपने पुराने विरसे द्वारा आवाज बुलंद करें। 

इस दौरान रंग-मंच के कलाकारों ने ‘हीरके-हीरके अरी हीरके नी, हक लेने आं मोदी दा सीना चीर के नी’ आदि बोलियां डालकर रोष जताया। गौर रहे कि किसानों के हक में हर वर्ग एकजुट होकर किसानों के संघर्ष की हिमायत कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News