ज्वेलर्स की दुकान पर दहशत का माहौल, CCTV देख उड़े होश
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 03:59 PM (IST)
अबोहर (सुनील भारद्वाज) : स्थानीय बाजार नंबर 9 में बनी एक ज्वेलरी की दुकान पर आज एक ग्राहक सोने के गहने देखने के लिए आय और बड़ी चालाकी से सोने के टॉप्स लेकर चला गया। जब दुकानदार ने अपनी दुकान का कैमरा चैक किया तो उसे इस घटना का पता चला और उसने तुरंत इसकी सूचना नगर थाना नं 1 की पुलिस को दी। यह सारी घटना दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में भी कैद हो गई।
गौरतलब है कि शहर में असामाजिक तत्वों के दिलों में पिछले काफी समय से पुलिस प्रशासन का खौफ खत्म होता जा रहा है। जिसके चलते वे दिन दिहाडे अपनी वारदातों को अंजाम देने के बाद बडी असानी से फरार हो जाते हैं, लेकिन पुलिस उनका पता भी नहीं लगा पाती।
पुलिस को दी शिकायत में राजन सोनी पुत्र कस्तूरी लाल निवासी आनंद नगरी गली नंबर 3-4 ने बताया कि उसकी बाजार नंबर 9 में राजन जवैलर्स के नाम की दुकान है। उसका छोटा भाई हरीश सोनी दुकान पर बैठा था तो इसी दौरान एक व्यक्ति दुकान में आया और उसने पहले पंजेबें व 2 चांदी की अंगूठीयां ली और फिर सोने के टॉप्स दिखाने को कहा।
जब उसका भाई उसे सोने के टॉप्स दिखा रहा था तो उसने बड़ी चालाकी से एक जोडा टॉप्स जमीन पर गिरा दिया और बाद में धीरे से जाते समय उक्त टॉप्सों का जोडा चुराकर वहां से चला गया। जब उसके भाई हरीश ने कैमरे चैक किये तो उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। कैमरों में उक्त व्यक्ति सरेआम चोरी करता नजर आ रहा है। उन्होनें पुलिस प्रशासन से उक्त चोर का पता लगाकर उस पर कार्रवाई करने की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

