Punjab: शहर के मशहूर वकील के घर चोरों ने बोला धावा, फैली सनसनी
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 04:03 PM (IST)
अमृतसर (गुरप्रीत): अमृतसर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वकील भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आपको बता दें कि अमृतसर के एक मशहूर वकील के घर बड़ी चोरी हुई है। चोर लाखों रुपये कैश, सोना-चांदी और घर में मौजूद पिस्टल के साथ उनका लाइसेंस भी लेकर फरार हो गए।
वकील का कहना है कि घटना शनिवार को हुई, जब वह अपने रिश्तेदार की शादी में गए थे। जब वह सोमवार को घर लौटे तो घर के दरवाजे पर सामान बिखरा पड़ा था। शक होने पर जब उन्होंने CCTV चेक करना चाहा तो पता चला कि चोर DVR उतारकर अपने साथ ले गए हैं। मीडिया से बात करते हुए वकील ने कहा कि एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने दोषियों की पहचान कर पुलिस को जानकारी दे दी है, लेकिन फिर भी कोई गिरफ्तारी न होने पर उन्होंने प्रशासन पर बड़े सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर हमें वकील होने के नाते इंसाफ नहीं मिल रहा है तो आम लोगों को कहां मिलेगा? दूसरी तरफ, प्रशासन ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि शिकायत मिल गई है और जांच तेजी से चल रही है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के हवाले कर दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

