जिले में बेखौफ चोरों ने मचाया आतंक, आम आदमी क्लीनिक को बनाया निशाना
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 09:51 PM (IST)
दोराहा/पायल (विनायक): बेखौफ चोरों के हौंसले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। गांव बिलासपुर में रात के समय बेखौफ चोरों द्वारा आम आदमी क्लीनिक और सरकारी प्राइमरी स्कूल को निशाना बनाकर हजारों रुपये मूल्य का सामान चुराने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार क्लीनिक के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए और 2 रेफ्रिजरेटर, एक वजन मापने की मशीन, बी.पी. उपकरण, शुगर जांचने की मशीन, इनवर्टर समेत 2 बैटरियां और 26 सिरिंज चोरी कर ले गए। डॉ. वीरो कौर ने बताया कि सुबह 8.30 बजे फार्मासिस्ट अरविंदर कुमार ने फोन पर क्लीनिक का ताला तोड़कर चोरी होने की सूचना दी।
इसके साथ ही चोरो ने सरकारी प्राइमरी स्कूल को भी निशाना बनाया है। चोर सरकारी प्राइमरी स्कूल भवन से एक 32 इंच की एलसीडी और एक एम्प्लीफायर चोरी हो गया। चोरों ने जाते समय अलमारियों में रखा अन्य सामान बिखेर दिया। स्कूल के मुख्य अध्यापक अमरीक सिंह ने इसकी सूचना दोराहा पुलिस को दी। इन घटनाओं की सूचना मिलने के बाद दोराहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनाओं का जायजा लिया और अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331(2), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here