Punjab : इस National Highway पर लगा लंबा जाम, वाहन चालकों का हाल बेहाल
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 07:35 PM (IST)

दोराहा (विनायक) : लुधियाना में लंबा जाम लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि लुधियाना-दिल्ली हाईवे पर लंबा जाम लग गया है, जिस कारण सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए हैं। हालात ऐसे बन चुके हैं कि वाहन चालकों को 1 किलोमीटर का सफर करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है और वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं।
जानकारी अनुसार गृह राष्ट्रीय राज मार्ग के निर्माण के चलते उक्त जाम लगा है। जिसमें कई प्राइवेट बस चालक रॉन्ग साइड का इस्तेमाल भी करते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ वाहन लिंक रोड का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं मौके पर ट्रैफिक पुलिस जाम को खुलवाने के प्रयास कर रही है, अनुमान लगाया जा रहा है कि थोड़ी देर तक शायद जाम खुल जाए और वाहन चालक अपने-अपने गंतव्यों तक पहुंच सके।