Punjab: संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में मचा बवाल, पुलिस विभाग में भगदड़

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 02:01 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): थाना हैबोवाल के इलाके सिद्वपीठ महाबली संकटमोटन श्री हनुमान मंदिर के मेनगेट पर शहर का माहौल खराब करने के मकसद से पाकिस्तान के झंड़े लगाने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान विक्रम आनंद निवासी चंदर नगर और अज्ञात साथी के रुप में हुई है। जो फिलहाल फरार है।

पुलिस को दी शिकायत में घुमारंमड़ी के रहने वाले ऋषि जैन ने बताया कि वह मंदिर का चेयरमैन है। प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को 10 से 15 हजार श्रद्वालु मंदिर में माथा टेकने आते है। इसी की तैयारियों के चलते मंदिर में मौजूद था। लगभग 5 बजे  अचानक जब उसका ध्यान मेनगेट पर पड़ा तो वहां पर पाकिस्तान के झंड़े चिपके हुए थे। जब मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जिसमें उक्त आरोपी कैद हो गया। फुटेज में नज़र आ रहा है कि 2 लोग एक्टिवा पर सवार होकर आए और चंद मिनटों में चले गए। पुलिस के अनुसार आरोपी की तालाश में छापेमारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News