Punjab के इस इलाके में दहशत, डर के मारे घरों से बाहर नहीं निकल रहे लोग
punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 03:12 PM (IST)

तरनतारन : पिछले 2 दिनों से एक आवारा पागल कुत्ते ने लोगों में आतंक फैला रखा है। इससे भयभीत लोग जहां अपने बच्चों को घर में बंद करने को मजबूर हैं, वहीं बड़े बुजुर्ग भी बाहर जाने से डर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, तरनतारन के झाबल कस्बे में लोग अपने घरों में से निकलने से भी डर रहे है। यह खूंखार काला कुत्ता अब तक करीब आधा दर्जन लोगों को काट कर घायल कर चुका है। जिन्हें सरकारी अस्पताल झबाल से रेबीज के टीके लगवाए जा रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस आवारा पागल कुत्ते को पकड़वाया जाए, लोगों को राहत दिलाई जाए तथा लोगों में भय समाप्त किया जाए।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि झबाल क्षेत्र में बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, यदि यह पागल कुत्ता उन्हें काट ले तो बड़ी संख्या में आवारा कुत्तों में रेबीज फैल जाएगा तथा वे पशुओं को भी काट सकते हैं, जिससे लोगों में भय व्याप्त है। लोगों ने मांग की कि इस कुत्ते के साथ घूमने वाले अन्य आवारा कुत्तों को पकड़ा जाए ताकि कोई इंसान या जानवर इनका शिकार न बन सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here