पंजाब के गांवों में मचा हड़कंप, कभी भी आ सकती है बड़ी आफत!

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 01:24 PM (IST)

बटाला (बेरी, विपन) : पौग बांध से ब्यास दरिया में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे श्री हरगोबिंदपुर साहिब के ब्यास दरिया के निचले इलाकों में पानी लगातार बढ़ रहा है, जिससे दरिया के किनारे बसे गांवों के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं। गांव फत्ता के गुरुद्वारा से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। 

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ग्रंथी गुरमीत सिंह, धरमिंदर सिंह, हरजीत सिंह, निशान सिंह ने कहा कि 2023 में भी कुछ समय के लिए जलस्तर बढ़ा था, जिसके कारण हम पहले से ही सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दरिया के किनारे लगभग 100-200 एकड़ फसलें पानी में डूब गई हैं। लोगों ने मांग की है कि ब्यास दरिया के किनारे एक बाढ़ बांध बनाया जाए ताकि हर साल फसलों और घरों को आर्थिक नुकसान न हो।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News