एमरजेंसी में परिजनों का जमकर हंगामा, अस्पताल के स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 06:30 PM (IST)

अबोहर (भारद्वाज, नागपाल): गत रात्रि स्थानीय मोहल्ला आर्य नगर निवासी एक युवक की सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने सरकारी अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही बरतने के कथित आरोप लगाए हैं। आज प्रात: परिजनों ने अस्पताल की एमरजैंसी में शव रखकर करीब 3 घंटे तक हंगामा किया, इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात था।
20 वर्षीय कमल के परिजनों ने बताया कि कमल को कुछ दिनों से पीलिया की शिकायत थी, गत रात्रि तबीयत खराब होने पर वे उसे सरकारी अस्पताल में लाए थे। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रैफर करने की सलाह दी, जब वे उसे किसी अन्य अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में उसको सांस लेने में दिक्कत हुई तो वे उसे वापस सरकारी अस्पताल ले आए, जहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों व वार्ड पार्षद ठाकर दास ने रोष जताते हुए कहा कि अस्पताल में उपचार के दौरान एमरजैंसी में कोई भी विशेषज्ञ डाक्टर उसे देखने नहीं आया जबकि अस्पताल के कम्पाऊंडर और फार्मासिस्ट ही उपचार करते रहे जिससे कमल की मौत हो गई। वहीं, एमरजैंसी में तैनात डा. संदीप से बात करने पर उन्होंने बताया कि उक्त युवक को सीरियस हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां इसे प्राथमिक उपचार के बाद रैफर किया गया, जब वे कुछ देर बाद उसे वापस अस्पताल लाए तो युवक की मौत हो चुकी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here