Golden temple में लगा रहता था श्रद्धालुओं का तांता, कोरोना के कहर के कारण छाई चुप्पी

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 12:09 PM (IST)

अमृतसर (अनजान):  पंजाब में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी चपेट में अभी भी बहुत सी लोग आ रहे हैं। पंजाब में ही इस वायरस के कारण अब 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari

इसी कारण पुलिस की तरफ से लोकहित के लिए एहतियात के तौर पर श्री हरमंदिर साहिब, गु. शहीद गंज साहिब और अन्य गुरुद्वारा साहिबान के आसपास सख्त नाकेबंदी की गई है। नाकों से ही पुलिस द्वारा सख्ती बरतते हुए गुरुघर में आ रही संगतों को वापस भेजा जा रहा है। दूसरी तरफ श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब हरप्रीत सिंह की तरफ से संगतों को घर बैठकर ही नाम जपने के आदेश जारी किए गए हैं। श्री हरमंदिर साहिब के आसपास खास कर कर हेरिटेज स्ट्रीट वाले तरफ चुप्पी छाई हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News