आधी रात अनाउंसमेंट सुन इलाके में मची अफरा-तफरी, घरों से बाहर निकले लोग
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 04:05 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): निकटवर्ती गांव रामपुरा में कल देर रात्रि उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान द्वारा शाम को अपने खेत में तूड़ी बनाने के बाद करचों को लगाई आग से निकली चिंगारी देर रात्रि तेज हवा के दौरान सुलग उठी और भांबड़ बन कर देखते ही देखते आसपास के कई खेतों में फैल गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव रामपुरा के सरपंच गुरमेल सिंह ने बताया कि बीती रात बलियाल रोड़ से उनके गांव की ओर आने वाली सड़क पर खेतों में अचानक भयानक आग लग गई तथा तेज हवाओं के कारण जब आग गांव की ओर बढ़ने लगी तो पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई तथा इस संबंध में तुरंत गांव रामपुरा व आसपास के अन्य गांवों में भी अनाउंसमेंट करवाई गई जिसके बाद रामपुरा, रेतगढ़, बलियाल व भवानीगढ़ से भारी संख्या में मौके पर पहुंचे लोगों ने ट्रैक्टर व अन्य साधनों की मदद से आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग एक खेत से दूसरे खेत में फैलती चली गई।
इस अग्निकांड में गांव रामपुरा के तीन-चार किसानों की 20 एकड़ से अधिक तूड़ी बनाने योग्य नाड़ जलकर राख हो गई, जिससे इन किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। बाकी किसानों द्वारा गेहूं की कटाई के बाद तुड़ी का काम भी पूरा कर लिए जाने के कारण यहां बचाव हो गया। गांववासियों ने बताया कि तेज हवाओं के कारण बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी और जब वे गर्मी से बचने के लिए अपने घरों से बाहर निकले तो जब उन्होंने आसमान में आग की लपटें और धुआं उठता देखा तो उन्होंने तुरंत संगरूर में फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जहां से उन्हें जवाब मिला कि संगरूर के निकट कई गांवों में आग लगने के कारण कोई भी गाड़ी उपलब्ध नहीं है। इसके बाद उन्होंने समाना में फायर ब्रिगेड को भी फोन कर मदद मांगी, लेकिन वहां से भी नकारात्मक जवाब मिला। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर खुद ही खेतों में मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत से आग को गांव की तरफ बढ़ने से रोका और उस पर काबू पाया।
ग्रामीणों ने बताया कि देर रात करीब 11 बजे के बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी यहां पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। ग्रामीणों ने मांग की कि इस अग्निकांड में जिन किसानों का नुकसान हुआ है उन्हें अधिक से अधिक मुआवजा दिया जाए तथा भवानीगढ़ में तीन से चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात की जाएं, क्योंकि यह क्षेत्र काफी बड़ा है तथा यहां प्रतिदिन आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं, ऐसे में फायर ब्रिगेड की कमी से काफी नुकसान होता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here