पंजाब में बिगड़ रहे हालात, लोगों के बज रहे फोन, इस जिले के लोगों के बीच डर का माहौल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 04:07 PM (IST)

संगरूर: हिमाचल के साथ-साथ इस समय पंजाब में भी लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते नदियों का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। इसी के मद्देनज़र संगरूरवासियों के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है।
दरअसल, खनौरी से होकर बहने वाली घग्गर नदी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बीते 12 घंटों के दौरान घग्गर नदी का जलस्तर लगभग 5 फुट तक बढ़ गया है। नदी में पानी का स्तर 730 फुट से बढ़कर 735 फुट तक पहुंच चुका है, जबकि 748 फुट पर खतरे का निशान है।
इसी को ध्यान में रखते हुए बीते दिन संगरूर के डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि और एस.एस.पी. ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घग्गर नदी का दौरा किया था। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि ज़िला प्रशासन द्वारा लगातार घग्गर नदी में जलस्तर की निगरानी की जा रही है। ज़िले में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए गए हैं, लोगों को फोन और SMS के जरिए समय-समय पर अलर्ट रहने के लिए कहा जा रहा है। राहत कैंपों की सूची, कम्युनिकेशन प्लान और हॉटस्पॉट स्थानों की सूची भी तैयार कर ली गई है। फिलहाल संगरूर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है, लेकिन इलाके के लोगों के बीच डर और चिंता का माहौल बना हुआ है।