मोबाइल टावर को आग लगने से मची अफरा-तफरी, इधर-उधर भागे लोग

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 03:00 PM (IST)

पंजाब डेस्क: लुधियाना के खन्ना में अफरा-तफरी मचने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार खन्ना के गांव जरग के रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर को भीषण आग लग गई। आग लगने से मोबाइल टावर का काफी नुकसान पहुंचा। वहीं रिहायशी इलाके में आग लगने से लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा टल गया। 

बताया जा रहा है कि इस दौरान मोबाइल सेवाएं ठप्प हो गईं।  गांववासियों ने कहा कि घरों के बीच मोबाइल टावर लगा हुआ है। इसी के साथ खेत भी हैं और कूड़े का ढेर भी लगा हुआ है जिसका वे काफी समय से विरोध कर रहे हैं कि टावर को रिहायशी इलाके से बाहर लगाया जाए। अगर पूरा टावर आग की चपेट में आ जाता तो गांव में बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने कहा कि अचानक से लगी आग से गांवों में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि आग टावर ऑपरेटिंग सिस्टम रूम तक पहुंच गई थी। वहीं इस हादसे दौरान टावर मैनेजमेंट की बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News