नगर निगम चुनाव : कांग्रेस की टिकटों के लिए होगी मारामारी, 250 से पार हुआ दावेदारों का आंकड़ा
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 05:09 PM (IST)
लुधियाना (हितेश) : पंजाब सरकार द्वारा कोर्ट के आदेश को लागू करने के लिए दिसंबर के आखिरी सप्ताह के दौरान नगर निगम चुनाव करवाने का नोटिफिकेशन शुक्रवार को जारी कर दिया गया है, जिसके बाद से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इस दौरान कांग्रेस को लेकर जो अपडेट सामने आई है, उसके मुताबिक पार्टी की टिकट हासिल करने के लिए खूब मारामारी होगी, क्योंकि 95 वार्डों में दावेदारों का आंकड़ा 250 से पार हो गया है।
यहां बताना उचित होगा कि कांग्रेस द्वारा कुछ समय पहले जब नगर निगम चुनाव में टिकटों के लिए आवेदन मांगे गए थे, उस समय करीब 100 दावेदार ही सामने आए थे। जिसके तहत कई वार्डों में मौजूदा पार्षदों ने ही पैर पीछे खींच लिए और कई जगह एक ही दावेदार द्वारा बड़ी मुश्किल से टिकट के लिए अप्लाई किया गया था, जिसके मद्देनजर कांग्रेस हाईकमान द्वारा लुधियाना में टिकट के दावेदारों को एक बार फिर आवेदन जमा करने का मौका दिया गया।
हालांकि इस क़वायद को बैंस ग्रुप के समर्थकों की एंट्री करवाने के रूप में देखा जा सकता है, क्योंकि जिस समय पहले टिकटों के लिए आवेदन मांगे गए थे, उस समय बैंस ब्रदर्स कांग्रेस में शामिल नहीं हुए थे। अब नए सिरे से आवेदन दाखिल करने का मौका मिला तो कांग्रेस की टिकट के दावेदारों का आंकड़ा 250 से पार कर गया है, जिसकी पुष्टि जिला प्रधान संजय तलवार द्वारा की गई है।
बताया जा रहा है नये दावेदारों में सबसे ज्यादा संख्या बैंस ग्रुप के समर्थकों की ही है, जिनके द्वारा हल्का आत्म नगर, साउथ के साथ सेंट्रल हल्का के वार्डों में टिकट के लिए आवेदन किया गया है। जिसके चलते साफ हो गया है कि नगर निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस की टिकटों के लिए आशु व बैंस ग्रुप के बीच जमकर मारामारी होगी, क्योंकि दोनों के सदस्यों ने हल्का आत्म नगर व साउथ के वार्डों से दावेदारी पेश की हुई है।