इस मार्च से अब नहीं रहेगा आवारा कुत्तों का खौफ, पढ़े क्यों...
punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 12:28 PM (IST)

लुधियाना: महानगर के लोगों को आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए मार्च तक का इंतजार करना होगा। यहां बताना उचित होगा कि शहर के विभिन्न हिस्सों से रोजाना आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पर हमला करके गंभीर रूप से घायल करने की शिकायतें सुनने को मिलती रहती हैं।
जहां तक इस समस्या का समाधान करने का सवाल है उसके लिए नगर निगम द्वारा 2015 से आवारा कुत्तों की नसबंदी करने का प्रोजैक्ट शुरू किया गया था लेकिन अब तक टारगेट के मुताबिक आधा काम भी नहीं हो पाया और लॉकडाऊन के बाद से यह ड्राइव लगभग ठप्प पड़ी हुई है। अब पिछले साल दिसंबर में एग्रीमैंट खत्म होने के बाद कंपनी ने पुराने रेट पर काम करने से इंकार कर दिया है।
इसके बाद नगर निगम द्वारा नए सिरे से लगाए गए टैंडर में यह प्रोजैक्ट तीसरी बार महंगा होना तय माना जा रहा है। इसे लेकर पिछले दिनों मेयर व कमिश्नर द्वारा बुलाई गई रिव्यू मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने बताया कि हर महीने 1800 आवारा कुत्तों की नसबंदी करने के टारगेट के साथ लगाया गया टैंडर 29 जनवरी को खोला जाएगा जिस पर मार्च तक काम शुरू होने की संभावना है।