पंजाब में आज नहीं होगा कोई सरकारी काम! पढ़ें क्या है पूरी खबर
punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 10:43 AM (IST)
चंडीगढ़: पंजाब की तहसीलों और राजस्व कार्यालयों में 28 नवंबर यानी आज कोई सरकारी काम नहीं होगा क्योंकि पंजाब राजस्व अधिकारी संघ ने आज सामूहिक अवकाश की घोषणा की है। बता दें कि पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर्स यूनियन के पंजाब प्रधान चन्नी को भ्रष्टाचार के आरोप में बरनाला विजिलेंस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। इसकी खबर मिलने के बाद पंजाब भर में तैनात तहसीलदारों, सब-रजिस्ट्रार, नायब-तहसीलदारों में गुस्सा बढ़ गया।
दोपहर बाद उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा, नवदीप सिंह भोगल और लार्सन के नेतृत्व में यूनियन की आपात बैठक हुई। इस ऑनलाइन मीटिंग के दौरान इस घटना की कड़ी निंदा की गई। इसलिए यूनियन ने आज सामूहिक छुट्टी लेकर चन्नी को गिरफ्तार करने वाले DSP विजिलेंस कार्यालय के बाहर धरना देने का निर्णय लिया है।
जानिए पूरा मामला
बता दें कि पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर्स यूनियन के पंजाब प्रधान चन्नी को बिना NOC के पंजीकरण के संबंध में जांच के बाद गिरफ्तार किया गया। पिछले दिनों पंजाब की अधिकांश तहसीलों में बिना रजिस्ट्री वसीयत के पंजीकरण के हजारों मामले सामने आए हैं, जिनमें जांच के बाद सरकार ने कुछ राजस्व अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।