पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आज नहीं होगा कोई काम, जानें क्यों..
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 09:29 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब एवं हरियाणा हरियाणा हाईकोर्ट में आज कोई काम नहीं होगा। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के वकील शंभु दत्त शर्मा के निधन के चलते हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारी समिति ने सर्वसम्मति से वर्क सस्पेंड रखने का फैसला किया है।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ वकील शंभु दत्त शर्मा ब्राह्मण सभा के पूर्व अखिल भारतीय प्रधान और हाईकोर्ट के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इस संबंध में समिति का कहना है कि केसों की सुनवाई के सिलसिले में आज हाईकोर्ट आने से बचें।