Punjab: इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद, सुबह 9 से शाम 5 बजे तक Powercut
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 09:27 PM (IST)
भुच्चो मंडी (नागपाल): बठिंडा जिले के भुच्चो मंडी इलाके के अधीन आते कुछ क्षेत्रों में बिजली कट लगने की सूचना है।
इस बारे पावरकॉम सब डिवीजन भुच्चो के जेई अंकित कांसल ने जानकारी देते बताया कि 7 जनवरी, मंगलवार को भुच्चो ग्रिड से चलने वाले 66 केवी फीडर आवश्यक मनिटेंस के लिए बंद रहेंगे, जिससे भुच्चो मंडी, भुच्चो कलां, भुच्चो खुर्द व लहरा बेगा की बिजली सप्लाई सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।