Powercut : पंजाब के इन इलाकों में 3 दिन बिजली बंद, करना होगा मुश्किलों का सामना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 05:24 PM (IST)

भुच्चो मंडी (नागपाल): पंजाब के भुच्चो मंडी इलाके में बिजली कट लगने की सूचना है।

इस बारे पावरकॉम अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 19, 20 और 21 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक भुच्चो मंडी के विभिन्न इलाकों में बिजली बंद रहेगी। उपमंडल के एसडीओ ने बताया कि 19 नवंबर को 11 केवी स्टेशन बस्ती, 11 केवी कोल्ड स्टोर, 11 केवी लहराखाना, 11 केवी इंडस्ट्री, 11 केवी भागू और 11 केवी लवरीसर की बिजली आपूर्ति आवश्यक मरम्मत के लिए बंद रहेगी। भुच्चो मंडी के 11 केवी मुख्य बाजार और सिविल अस्पताल की बिजली आपूर्ति 20 नवंबर को बंद रहेगी जबकि 21 नवंबर को 11 केवी स्टेशन बस्ती, 11 केवी कोल्ड स्टोर और 11 केवी लहरा खाना बिजली बंद रहेगी।

होशियारपुर में भी बिजली बंद रहेगी

होशियारपुर  (राकेश):  सिविल लाइन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनियर जसविन्द्र सिंह व जे.ई. सन्नी ठाकुर ने कहा है कि साधु आश्रम बिजली घर से चलते 11 के.वी. फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 19 नवबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसके चलते पुरानी बसी, बसी किकरां, नारा, डाडा, मांझी, सतियाल, अलाहावाद, खुशालगढ़ इत्यादि इलाके प्रभावित होंगे।

इसी तरह सिविल लाइन सब-अर्बन मंडल के कार्यकारी इंजीनियर राजीव जासवाल व जे.ई. इंद्रजीत ने कहा है कि 66 के.वी. सब-स्टेशन लाचोवाल पर जरूरी मुरम्मत के कारण 11 के.वी. बैंस खुर्द यू.पी.एस. फीडर, लाचोवाल कैटेगरी-1 फीडर, सहिजोवाल ए.पी. फीडर, सटियाना ए.पी. फीडर, लाचोवाल ए.पी. फीडर 19 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसके चलते लाचोवाल, शेरपुर गुलिंड, गैंस खुर्द, सटियाना, पथियाल, खुसरोपुर, असलपुर इत्यादि इलाके प्रभावित होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News