Vigilance के राडार पर नगर निगम के ये ऑफिसर, आने वाले दिनों में बढ़ेंगी मुश्किलें
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 12:45 AM (IST)
लुधियाना (हितेश): महानगर में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों को लेकर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के ऑफिसर विजीलैंस सेल के राडार पर आ गए हैं जिसके तहत चंडीगढ़ से आई सी.वी.ओ. टीम द्वारा ग्राऊंड जीरो पर पहुंचकर चैकिंग की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों की शिकायतें थोक के हिसाब से सरकार के पास पहुंच रही हैं जिसके मद्देनजर लोकल बॉडी मंत्री, प्रिंसीपल सैक्रेटरी व डायरैक्टर द्वारा चीफ विजीलैंस ऑफिसर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके आधार पर एक टीम का गठन करके लुधियाना भेजा गया जिनके द्वारा जोन-ए व बी के अधीन आते हलका सैंट्रल के इलाकों के साथ जोन-डी के हैबोवाल में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों की चैकिंग की गई। इस संबंध में जिम्मेदार एरिया इंस्पैक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट सरकार को पेश की जाएगी।
इस तरह हो रहा है नियमों का उल्लंघन
विजीलैंस सैल की टीम द्वारा अवैध रूप से बन रही जिन बिल्डिंगों की चैकिंग की गई है, उनमें मुख्य तोर पर रिहायशी इलाकों में कमर्शियल गतिविधियों के मामले शामिल है जिनको फीस जमा करके रैगुलर नहीं किया जा सकता है।
इसके अलावा कई बिल्डिंगों का निर्माण नक्शा पास करवाने के बिना ही किया जा रहा है और चालान काटकर जुर्माना भी नहींं लगाया गया जिससे नगर निगम को हो रहे आर्थिक नुकसान के लिए एरिया इंस्पैक्टर की मिलीभगत सामने आई है।

