सावधान! कल 9 से शाम 5 बजे तक इन लोगों का करना होगा मुश्किलों का सामना
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 09:55 PM (IST)

मानसा : पंजाब के मानसा शहर में कल बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 220 केवी सब स्टेशन मानसा कैचियां ग्रिड से चलते 11 केवी जिला जेल,11 केवी ख्याला यूपीएस,11 केवी मानसा कैचियां कैट,1,11 केवी पुड्डा कालोनी और 11 केवी पीएल रोड यूपीएस फीडरों से चलते एरिया की बिजली सप्लाई 22 अप्रैल दिन मंगलवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। उक्त जानकारी इंजीनियर अमृत पाल सहायक कार्यकारी इंजीनियर शहरी मानसा की ओर से दी गई।