जालंधर में लोगों के लिए खड़ी हुई नई मुसीबत, ये रास्ते हुए बंद! पढ़ें पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 02:02 PM (IST)

जालंधर : जालंधर के सुभाना क्षेत्र में नया व्हीकल अंडरपास बनने के बाद अर्बन एस्टेट की रेलवे क्रॉसिंग सी-7 और पंजाब एवेन्यू की क्रॉसिंग सी-8 को बंद कर दिया गया है। इस वजह से स्थानीय जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और लोग इन क्रॉसिंग को फिर से खोलने की मांग कर रहे हैं। रेलवे ने फिलहाल अर्बन एस्टेट की क्रॉसिंग सी-7 को अस्थायी रूप से खोल दिया है, क्योंकि यहां एक नया व्हीकल अंडरपास बनाने के लिए तकनीकी स्टडी चल रही है। हालांकि, स्थायी तौर पर इन फाटकों को खोलने की मंजूरी रेलवे बोर्ड से मिलनी बाकी है।

पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने इस मामले में कहा कि रेलवे बोर्ड के पास जल्द ही संबंधित फाइल भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि व्हीकल अंडरपास और रेलवे क्रॉसिंग के तकनीकी पहलुओं जैसे रोड कनेक्टिविटी, जमीन की उपलब्धता और सीवरेज लाइन की बाधाओं का अध्ययन चल रहा है। रिंकू ने यह भी कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को इस फाटक को खोलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सुभाना अंडरपास अर्बन एस्टेट से दूर होने के कारण लोगों को 2 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है, जो खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों और स्थानीय परिवारों के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है।

jalandhar crossing

दूसरी ओर, कैंट विधायक परगट सिंह ने नगर निगम पर अधूरा अंडरपास खोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यहां पानी निकासी के लिए जरूरी पंपसेट नहीं लगाए गए हैं और ऊपर शैड भी बनना बाकी है। इसके अलावा ड्रेनेज सिस्टम में इमरजेंसी मोटरें भी नहीं लगी हैं। परगट सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर फाटक सी-7 खोलने की मांग की है और जल्द ही फाटक सी-8 के लिए भी अपील करेंगे। उन्होंने बताया कि सुभाना अंडरपास पानी भरने के कारण जनता के लिए आने-जाने के रास्ते बंद हो गए थे, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News