दोआबा के ये तीनों Toll Plaza बंद, पंजाब सरकार ने जारी किए आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 12:13 PM (IST)

पंजाब डेस्कः कई दिनों से दोआबा के मुख्य मार्ग स्टेट हाईवे 24 (बलाचौर से दसूहा) पर स्थित रोहन राजदीप कंपनी के 3 टोल प्लाजा माजरी (नवांशहर), चब्बेवाल व मानगढ़ (होशियारपुर) बंद करने के आदेश जारी हो गए हैं। 

पंजाब लोक निर्माण विभाग ने लिखित आदेश तीनों टोल प्लाजों को विभागीय कार्यकारी इंजीनियर होशियापुर प्रेम कमल के पास हस्त दस्ती चंडीगढ़ मुख्य कार्यालय से भेज दिए हैं।  कंपनी कॉन्ट्रैक्ट आज खत्म हो गया है और रात 12 बजे से इन पर किसी प्रकार की कोई पर्ची नहीं कटेगी।  गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कल 15 फरवरी को इन टोल प्लाजों पर पहुंचकर सार्वजनिक घोषणा करेंगे जिसे देखते हुए माजरी में हैलीपैड बनाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News