जुड़वा बहनों के सपनों को मिली उड़ान, नीट की परीक्षा में आए अच्छे अंक

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 01:36 PM (IST)

भुच्चो मंडी (नागपाल): बठिंडा की भुच्चो मंडी की जुड़वां बहनों का डाक्टर बनने का सपना साकार हो गया है। सेठ लाला छज्जू राम की होनहार पोतियों पर मंडी निवासी गर्व महसूस कर रहे हैं। पिता कीर्ति कुमार गर्ग और माता किरना देवी की जुड़वां बेटियों ने इतिहास रच दिया है। दोनों जब स्कूल गई तो सपनों की उड़ान ने डाक्टर बनने का सांझा स्वप्न देख लिया।

नैशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से 13 सितंबर को लिए गए नीट की परीक्षा का परिणाम 16 अक्तूबर को आया था, इसमें अर्पिता गर्ग ने 602 और अंकिता गर्ग ने 629 अंक हासिल कर जहां अपने सपने को पंख लगा दिए हैं, वही माता-पिता का नाम भी रौशन किया है। इलाके में वकील सुबेग गर्ग ने कहा कि दोनों बच्चियां पढ़ाई में शुरू से ही होशियार थी और उन्होंने बारहवीं कक्षा मैडीकल में से क्रमवार 82 और 80 प्रतिशत अंक हासिल किए थे, जबकि दसवीं कक्षा में 10 और 9.4 सीजीपीए अंक प्राप्त किए थे। अर्पिता और अंकिता का कहना था कि अब वह दोनों ही कार्डियो डॉक्टर बन कर सेवा भावना के साथ काम करना चाहतीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News