पहली बार विधानसभा पहुंची इन महिलाओं ने दिग्गजों को हरा रचा इतिहास

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 04:31 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): 2022 के विधानसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद जहां पंजाब में महिला विधायकों का आंकड़ा पिछली बार के मुकाबले दोगुना हो गया है वहीं 13 में से 9 महिला विधायक ऐसी है जो पहली बार विधानसभा पहुंची है। इनमें गनीव मजीठिया को छोड़कर बाकी सभी आम आदमी पार्टी से संबंधित है और उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा था जबकि बाकी महिला विधायकों में अरुणा चौधरी, प्रो. बरजिंदर कोर, सरबजीत मानूके पहले विधायक रह चुकी हैं। 

यह महिलाएं पहली बार बनी हैं विधायक

  • गनीव मजीठिया (मजीठा)
  • राजिंदर पाल कौर (लुधियाना साउथ)
  • नरेंद्र कौर भराज (संगरूर)
  • जीवनजोत कौर (अमृतसर पूर्वी)
  • अनमोल गगन मान (खरड़)
  • नीना मित्तल (राजपूरा)
  • अमनजोत अरोड़ा (मोगा)
  • बलजीत कौर (मलोट)
  • इंद्रजीत मान (नकोदर) 
  • संतोष कटारिया (बलाचौर)

मंत्री बनाने पर लगी सबकी नजर
आम आदमी पार्टी द्वारा 12 महिलाओं को टिकट दी गई थी जिनमें से 11 जीत गई हैं उनमें नवजोत सिद्धू, बिक्रम मजीठिया, विजय इंद्र सिंगला, बलविंदर बैंस जैसे दिग्गजों को हराने वाली महिलाए भी शामिल हैं अब सबकी नजर इस तरफ लगी हुई है कि इनमें से किसे मंत्री बनाया जाएगा।

स्पीकर बनाने की हो रही है चर्चा
आम आदमी पार्टी द्वारा किसी महिला विधायक को स्पीकर बनाने की चर्चा हो रही है इनमें सरबजीत मानूके व प्रो. बरजिंदर कौर का नाम सुनने को मिल रहा है। अगर ऐसा हुआ तो यह पंजाब विधानसभा के इतिहास में पहली बार होगा कि जब किसी महिला को स्पीकर बनाया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News