लुधियाना में चोर की धुनाई: कपड़े का रोल चुराते पकड़ा, गले में तख्ती डालकर किया बेइज्जत
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 06:34 PM (IST)

लुधियाना (राज): गांधी नगर मार्किट में उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक दुकान के बाहर से कपड़े का रोल चुराकर भागने की कोशिश करने लगा। दुकानदार ने तुरंत उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी की पहले तो जमकर धुनाई की गई, इसके बाद उसके गले में तख्ती डाल दी गई जिस पर लिखा था— “यह चोर है, दुकानों के बाहर से सामान चुराता है।” भीड़ इकट्ठी होने पर लोग युवक को बेइज्जत करते रहे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को काबू में लेकर थाना डिविजन नंबर-4 के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।