वारदात के बाद चोर ने खुद ही कर दिया मालिक को Message, हैरान कर देगा पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 02:05 PM (IST)
फाजिल्का (नागपाल): फाजिल्का के राजा सिनेमा रोड पर एक दुकान से मोबाइल देखने के बहाने आया एक लड़का दो मोबाइल चोरी कर भाग गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद जब हर तरफ वीडियो वायरल हो गई तो उक्त चोर ने दुकान मालिक को मैसेज किया। चोर ने कहा कि वह उसके मोबाइल वापस लौटा देगा और उस पर कोई भी कार्यवाही न की जाए। इसके साथ ही चोर ने उन्हें बस अड्डे पर बुलाया, जहां पुलिस के साथ पहुंचे उक्त दुकानदार को मोबाइल वापिस लौटा दिए गए।
जानकारी देते हुए दुकान के संचालक अमित जुनेजा ने बताया कि बीते दिन 28 दिसंबर को उसकी दुकान से आरोपी लड़का दो मोबाइल लेकर भाग गया था। घटना सीसीटीवी में कैद हुई तो घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए उक्त आरोपी लड़के ने उन्हें मैसेज किया और कहा कि वह उनके मोबाइल फोन लौटा देगा लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई न करवाई जाए। इसके बाद उनके मोबाइल उन्हें वापिस लौटाए गए है। उन्होंने बताया कि आरोपी लड़के की बुआ और चाचा बस स्टैंड के नजदीक उन्हें मोबाइल लौटाने आए । इस दौरान आरोपी लड़का नहीं आया है। इस मौके पर सिटी पुलिस और मोबाइल यूनियन के अध्यक्ष संजू ठकराल भी उनके साथ मौजूद रहे। इसे लेकर एस.एच.ओ. लेखराज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपने सोर्स लगाकर मोबाइल ट्रेस कर आरोपी तक पहुंच की है। जिसमें बनती कार्यवाही की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here