पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, Firing मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 03:13 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए फिरोजपुर फायरिंग मामले में वांछित आरोपी को काबू किया है। आरोपी ने फिरोजपुर के एक व्यापारी को निशाना बनाकर फायरिंग की थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब की टीम ने तरनतारन के नौशेरा पन्नुआ निवासी आरोपी जगरोशन सिंह को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को फिरोजपुर में एक व्यापारी को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई थी, जिसमें उक्त आरोपी वांछित था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शूटर ने विदेशी गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा के निर्देश पर काम किया था। फिलहाल, उक्त आरोपी के खिलाफ जीरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here