महानगर में चोरों ने मचाया आतंक, सरकारी स्कूल पर किया हाथ साफ
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 07:38 PM (IST)

लुधियाना (राज): लुधियाना में चोरों ने आतंक मचाया हुआ है। आए दिन कहीं न कहीं ये शातिर चोर बड़ी घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला शाही मोहल्ला स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल का सामने आया है, जहां पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। चोर स्कूल के अंदर काफी सामान चुराकर ले गए। जब स्कूल टीचर को इसका पता चला तो शिकायत पुलिस को दी गई जिसके बाद थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस शिकायत शालिनी चड्ढा ने बताया है कि वह शाही मोहल्ला स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में टीचर है। कुछ दिनों पहले स्कूल के अंदर चोरी हो गई। चोर स्कूल के अंदर कमरे का ताला तोड़कर मिड-डे मिल के छोटे-बड़े बर्तन, टूटियां, इनर्न्टर, बैटरी, स्कूल रिकार्ड, ग्रांटों से लाया गया सामान और चावल की 5 बोरियां ते चोरी कर ले गया।