चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 04:29 PM (IST)

अबोहर (भारद्वाज,रहेजा): जिला पुलिस कप्तान वरिन्द्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर पुलिस उपकप्तान सुखविन्द्र सिंह बराड़ के नेतृत्व में नगर थाना नं 1 प्रभारी मनिन्द्र सिंह ने पुलिस पार्टी सहित मोटरसाइकिल व मोबाइल चोर गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने इनसे चोरी का अन्य सामान भी बरामद किया है।

stolen goods recovered

नगर थाना नं 1 में आयोजित प्रैस कांफ्रैस के दौरान जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने दविन्द्र सिंह पुत्र मंजीत सिंह, साहिब सिंह पुत्र पाला सिंह दोनों वासी कोठी फैज, प्रगट सिंह पुत्र बलजीत सिंह वासी चंडीगढ़ मोहल्ला कंधवाला रोड, सुभाष पुत्र डूंगर राम वासी गांव पतरेवाला, निशान सिंह पुत्र नामालूम वासी कंधवाला रोड, गोपी पुत्र मोता सिंह वासी गांव पतरेवाला को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 16 जनवरी 2025 को मुकदमा नं 9 बी.एन.एस. की धारा 303 (2), 111 के तहत मामला दर्ज कर तफतीश के दौरान विभिन्न मार्का के चोरीशुदा 10 मोटरसाइकिल व विभिन्न कंपनियों के 20 मोबाइल बरामद किए है।

दूसरी तरफ 17 जनवरी 2025 को दर्ज मुकदमा नं 11 में बी.एन.एस. की धारा 303 (2) , 317 (2) के तहत विजय कुमार पुत्र पूर्ण चंद वासी गली नं 9 दयाल नगरी, कुलदीप सिंह पुत्र जसवंत सिंह वासी गली नं 7 इदगाह बस्ती, योगेश उर्फ गौरव पुत्र सुभाष वासी जम्मूबस्ती व अजय उर्फ बोना पुत्र शगन लाल वासी जम्मू बस्ती को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ मामला दर्ज कर चोरी के 2 मोटरसाइकिल बरामद किए है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को अदालत मे पेश पुलिस रिमांड लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये 10 आरोपियों में चोरी के मोबाइल खरीदने वाले भी शामिल है। उन्होंने कहा कि चोरी के मोबाइल खरीदने वालों को भी किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News