शहर के मशहूर गन हाउस पर बड़ी वारदात, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 01:49 PM (IST)

बाघापुराना (अजय अग्रवाल): मोगा जिले के सब-डिवीजन बाघापुराना में बीती रात चोरों द्वारा एक गन हाउस में चोरी की कोशिश करने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा साहिब पुराना पत्ती के पास स्थित खुराना गन हाउस में चोरों ने शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन शटर नहीं टूटा, जिससे मालिक बड़ा नुकसान होने से बच गया। सुबह जब गन हाउस के मालिक आये और दुकान खोलते समय देखा तो चोरों ने शटर की पत्तियां तोड़ने की कोशिश की पर पत्तियां नहीं टूटी जिस करके उनका नुकसान होने से बच गया।  

PunjabKesari

इसके बाद दुकान मालिकों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को इस संबंध में सूचना दी जिसके बाद उप पुलिस कप्तान दलबीर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। पुलिस उप कप्तान ने कहा कि जल्द ही इन चोरों को पकड़कर कानून के हवाले कर दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News