Punjab : पुलिस से बेखौफ चोरों ने मचाया कहर, घर के बाहर से उड़ाई कार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 05:02 PM (IST)

फिरोजपुर  : फिरोजपुर कैंट की संतलाल रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने एक व्यक्ति द्वारा घर के बाहर खड़ी की हुई टाटा नैनो कार अज्ञात चोर चोरी करके ले गए हैं और इस घटना संबंधी थाना फिरोजपुर कैंट की पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता जितेंद्र शर्मा पुत्र सुखराज शर्मा द्वारा दी गई लिखती शिकायत और बयानों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश की जा रही है ।

यह जानकारी देते हुए एएसआई रमन कुमार ने बताया कि कार के मालिक जितेंद्र शर्मा ने पुलिस को दी लिखती शिकायत में बताया है कि उसने अपनी पंजाब नंबर की नैनो कर नंबर पीबी 05 यू/2011 अपने घर के बाहर खड़ी की थी जिसे अज्ञात चोर चोरी करके ले गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News