Jalandhar: एक और Medical Store को बनाया चोरों ने निशाना, सामने आई CCTV फुटेज
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 02:45 PM (IST)
पंजाब डेस्क: आए दिन चोरी और डकैती की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक खबर पंजाब के जालंधर से सामने आई है, जहां एक मेडिकल शॉप से चोर मोबाइल चोरी कर भाग गया।
जानकारी के अनुसार जालंधर के एसडी कॉलेज रोड पर मुकेश मेडिकल स्टोर है। बताया जा रहा है कि जब मालिक स्टोर पर नहीं था तो एक अज्ञात व्यक्ति आया और मोबाइल उठा कर भाग गया। अज्ञात व्यक्ति के हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी और उसने अपना चेहरा हाथ से ढका हुआ था। सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है और उसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। पुलिस का कहना है कि चोर का एक्टिवा नंबर ट्रेस कर लिया गया है और जल्द ही उसे पकड़ किया जाएगा।