पंजाब की तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रैस कल बोकारो (झारखंड) से लेकर आएगी मैडीकल ऑक्सीजन

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 03:55 PM (IST)

जैतो (रघुनंदन पराशर): उत्तरी रेलवे के फिरोजपुर मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने रविवार को कहा कि कोरोना से जूझ रहे मानवीय जीवन को बचाने के लिए राज्य सरकार की जरूरत अनुसार ऑक्सीजन एक्सप्रैस रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि तरल मैडीकल ऑक्सीजन की दो क्रायोजेनिक टैंकियां शनिवार दोपहर 11.10 बजे बोकारो से चली हैं। इनके सोमवार 24 मई को सुबह 4 बजे फिल्लौर पहुंचने की संभावना है। यह ऑक्सीजन एक्सप्रैस बोकारो से 1400 किलोमीटर की दूरी तय करके 42.10 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ फिल्लौर पहुंचेगी। फिल्लौर पहुंचने के बाद इसे पंजाब सरकार के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले 17 और 20 मई को ऑक्सीजन एक्सप्रैस बोकारो से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में सहायता के लिए आई थी।

राजेश अग्रवाल ने बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रैस रेलगाड़ियों की ढुलाई भारतीय रेलवे द्वारा ग्रीन कॉरिडोर बनाकर की जा रही है जिससे उन्हें निर्विघ्न, तेज रफ्तार पर चलाया जा सके और राज्यों को कम-से-कम समय में ऑक्सीजन पहुंचाई जा सकें। बोर्ड और हैडक्वार्टर स्तर पर इन पर नजर रखी जा रही है जिससे ऑक्सीजन एक्सप्रैस समय पर अपनी मंजिल पर पहुंच सके। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर मंडल ऑक्सीजन एक्सप्रैस की यातायात के मामले में पूरी श्रद्धा के साथ देश की सेवा के लिए वचनबद्ध है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News