प्रकाश सिंह बादल के SIT सामने पेश ना होने पर इस अकाली नेता ने दी सफाई

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 03:13 PM (IST)

चंडीगढ़ः पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल द्वारा गठित की नई एस.आई.टी. के आगे पेश होने से इंकार करने के बाद सीनियर अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा का बड़ा बयान सामने आया है। 

मीडिया से बातचीत करते हुए वल्टोहा ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल एस.आई.टी. की पूछताछ से भागे नहीं है और ना ही भागेंगे। उन्होंने बताया कि उनके साथ हमेशा मेडिकल टीम रहती है और वह सलाह से ही एस.आई.टी.समक्ष नहीं पहुंच पा रहे। कुछ दिन पहले उनकी नजदीकी रिश्तेदारी में मौत हुई थी लेकिन वह अपनी सेहत के कारण वहां भी नहीं जा पाए। वल्टोहा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने पहले भी जानकारी मुहैया करवाई थी आगे भी करवाते रहेंगे। 

बता दें कि सोमवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी और कोटकपूरा गोलीकांड की जांच के लिए गठित की नई एस.आई.टी. के आगे पेश होने से मना कर दिया है। दरअसल, इस जांच के लिए गठित की नई एस.आई.टी. द्वारा पूछताछ के लिए प्रकाश सिंह  बादल को सम्मन भेजा गया था लेकिन उन्होंने सेहत का हवाला देते हुए एस.आई.टी. के आगे पेश होने से इंकार कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News