Punjab : नशेड़ियों का गढ़ बना शहर का यह इलाका, चिट्टे का इंजैक्शन लगाने की वीडियो वायरल

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 09:06 PM (IST)

लुधियाना (राज): नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है, मगर फिर भी शहर में नशे की ब्रिकी थमने का नाम नहीं ले रही। आज एक और वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक युवक अपनी बाजू पर चिट्टे का इंजैक्शन लगाता नजर आ रहा है।

बताया जा रहा है कि उक्त वीडियो जवाहर नगर कैंप के एक होटल के बाहर की है। उसके पास से गुजरने वाले व्यक्ति ने उसकी पहले मोबाइल पर वीडियो बनाई, फिर उसे डांटा की वह क्या कर रहा है, इसके बाद युवक घबरा जाता है और वहां से चला जाता है। सूत्र बताते हैं कि उक्त स्थान पर सरेआम नशे की सप्लाई होती है। ऑन डिमांड कुछ युवक वहां पर नशा दे जाते हैं और बाद में नशा खरीदने वाले होटलों के नजदीक या आसपास के पार्कों में नशा करते नजर आते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News