पंजाब के इस इलाके में Free Internet, दीवारों पर लिखा Password
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 05:46 PM (IST)

पंजाब डेस्क : आज के समय में इंटरनेट हर किसी की जरूरत है। इसी बीच पंजाब के एक गांव में इंटरनेट मुफ्त मिलने की खबर सामने आई है। पठानकोट के गांव रामकलवां जहां लोग पहले मोबाइल नेटवर्क के लिए तरसते थे। इस गांव के लोगों को खेतों में या ऊंची जगहों पर जाकर बात करनी पड़ती थी। लेकिन अब इन गांव वासियों को मुफ्त में इंटनेट मिल गया है।
गांव की सरपंच सरोज कुमारी सोच और मेहनत के चलते ये गांव मुफ्त में वाईफाई वाला गांव बन गया है। वाईफाई का पासवर्ट दीवारों पर लिखे हुए हैं, ताकि लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न आए। गौरतलब है कि, इस गांव में 150 घर जोकि मुफ्त इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं। पंजाब का ये पहला गांव हैं जहां पर इंटरनेट सुविधा मुफ्त दी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव की सरपंच सरोज कुमार पहले शिक्षा विभाग में क्लर्क थी। वह रिटायरमेंट के बाद वह गांव की सरपंच बन गई। सरपंच सरोज ने बताया कि गांव में इंटरनेट की समस्या बहुत थी, बच्चों को ऑनलाइन क्लासें लगाने के समय कई परेशानियां आती थी। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा समस्या करोना काल में आई। इसके बाद उन्होंने इसके हल के लिए BSNL के अधिकारियों से सम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने विद्या मित्रम स्कीम के तहत गांव में WiFi लगवाया। जिसका खर्चा पंचायत ने किया है, क्योंकि ये पैसा गांव के लोगों का ही है, इसलिए उन पर ही खर्च किया गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए BSNL के डिप्टी जनरल मैनेजर बलबीर सिंह ने बताया कि आज के समय में इंटरनेट कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन भारत-पाकिस्तान बॉर्डर एरिया में नेटवर्क देना बड़ी चुनौती था। कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस एरिया में सिग्नल की वॉल्यूम सीमित रखनी थी ताकि नेटवर्क बॉर्डर के पार न जाए। अधिकारी ने बताया कि ये प्रोजेक्ट पंजाब का पहला सफल उदाहरण है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here