छावनी में तब्दील हुआ पंजाब का यह इलाका! चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, जानें वजह

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 10:25 AM (IST)

भोगपुर (राजेश सूरी): जालंधर जिले के उपमंडल नकोदर के एक गांव में भगवान वाल्मीक मंदिर के पास जमीन विवाद को लेकर माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए फ़ैसले के विरोध में आज समस्त वाल्मीकि समुदाय द्वारा भोगपुर में नेशनल हाईवे जाम करने और बंद का आह्वान करने के बाद, भोगपुर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

PunjabKesari

भोगपुर में कई जिलों की पुलिस भी बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा भोगपुर में जाम लगाने और नेशनल हाईवे जाम करने का समय आज सुबह 9 बजे तय किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विरोध प्रदर्शन की घोषणा को ध्यान में रखते हुए भोगपुर थाने से जुड़े वाल्मीक समुदाय के लगभग 5 नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जालंधर और कपूरथला जिलों में कुल 7 नेताओं को नजरबंद किया गया है और उनके घरों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियात के तौर पर पुलिस ने भोगपुर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शनकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News